Home रेवाड़ी रेवाड़ी – हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन पहुँची रेवाड़ी,वन स्टॉप सेंटर का...

रेवाड़ी – हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन पहुँची रेवाड़ी,वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण

172
0

आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि रेवाड़ी में वन स्टॉप सेंटर एक छोटी जगह में चल रहा है. इसलिए वो अधिकारीयों के साथ बैठक करेंगे कि जल्द वन स्टॉप सेंटर को खुद के बड़े भवन में शिफ्ट किया जाएँ.

 

आपको बता दें कि वन स्टॉप सेंटर महिला अपराध से सबंधित सभी मामलों में पीड़ित महिलाओं की मदद करता है. रेवाड़ी में ट्रामा सेंटर के सामने एक किराए के भवन की पहली मंजिल पर वन स्टॉप सेंटर चलाया जा रहा है. जो पीड़ित महिलाओं को सुविधाएं देना मुश्किल है.

One Stop 3

पत्रकारों से बातचीत करते हुए आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि 18उम्र से कम या ज्यादा, नारी निकेतन जैसे भवन एक ईमारत में हो इसलिए वो प्रस्ताव पास करेंगे मुख्यमंत्री के पास भेजेंगे. साथ ही उनकी कोशिस है कि सभी जिलों में विधवाओं के लिए आश्रम खोले जायेंगे. उन आश्रम का नाम भी सम्मानजनक होगा. ताकि विधवा महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से देखा जाएँ.