रेवाड़ी में हर दिन महिलाओं के साथ स्नैचिंग की वारदातें हो रही हैं। मंगलवार को भी बदमाशों ने कुछ घंटे के अंतराल पर शक्ति नगर व बस स्टैंड के पास दो महिलाओं के गले से सोने की चेन तोड़ ली। दोनों ही वारदातों में बदमाशों के एक ही तरह का हुलिया होने की बात सामने आई है। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के सीतापुर की रहने वाले राजेश्वर तिवाड़ी ने बताया कि वह फिलहाल रेवाड़ी के सेक्टर-3 में रहते हैं। मंगलवार को वह अपनी पत्नी के साथ बस स्टैंड के पास एक हार्डवेयर की दुकान पर सामान खरीदने के लिए गए थे। राजेश्वर दुकान के अंदर सामान लेने चले गए, जबकि पत्नी अर्चना तिवाड़ी बाहर स्कूटी के पास खड़ी थी।
तभी एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने अचानक अर्चना के गले से सोने की चेन तोड़ ली। अर्चना के अनुसार, बाइक चला रहे शख्स ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि पीछे बैठे शख्स ने काले रंग की शर्ट पहनी हुई थी। दोनों बदमाश गलत साइड से आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। महिला ने शोर भी मचाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी तरफ शहर के शक्ति नगर में अमृता देवी अपने बेटे को लेकर आने के लिए घर से पैदल निकली थी। अमृता देवी ने शक्ति नगर क्रॉस भी नहीं किया था कि पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। अमृता देवी के अनुसार, बाइक चलाने वाले बदमाश ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि पीछे बैठे शख्स ने काले रंग की शर्ट पहनी हुई थी। अमृता की शिकायत पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।