रेवाड़ी पुलिस ने चैन स्नेचिंग के मामले में एक आरोपी को पंजाब की भटिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है. जिसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी की पहचान पंजाब के भटिंडा जिले के मोरमंडी निवासी अर्जुन के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता नीता निवासी धारूहेड़ा ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गत 22 मार्च को वो अपने पति के साथ मोटरसाईकिल पर बैठकर अपने घर से भिवाड़ी जा रही थी। जैसे ही वो महेश्वरी गांव से आगे सोहना रोड पर पहुंचे ।
तभी पीछे से एक काले रंग की मोटर साइकिल पर सवार होकर दो लडके आए और उनकी मोटर साइकिल के साथ से निकलते हुए गले से सोने की चैन छीनकर भिवाडी की तरफ भाग गये। सैक्टर 06 धारूहेड़ा पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने मामले में संलिप्त एक आरोपी अर्जुन निवासी मोरमंडी जिला भटिंडा पंजाब को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।