आधार कार्ड हम सब के लिए एक जरुरी दस्तावेज बन गया है. इसके बिना हम कुछ भी नही कर सकते है.आधार कार्ड में हमारी व्यक्तिगत जानकारियां होती हैं, जिनका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक अब आधार कार्ड का सरकारी वेबसाइट से चोरी किया जा चूका है. अगर यह डाटा गलत हाथों में पड़ जाए तो इसका इस्तेमाल कर साइबर ठग धोखाधड़ी भी कर सकते हैं.
bgr.in पर चली खबर में एक सिक्योरिटी रिसर्चर की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि देश के किसानों के हित के लिए बनाई गई सरकारी वेबसाइट Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi योजना के पोर्टल से करीब 11 करोड़ किसानों के आधार का डाटा लीक हो गया है
कौन सी डीटेल हुई है लीक
सिक्योरिटी रिसर्चर अतुल नायर ने मीडियम पर एक पोस्ट में कहा कि PM Kisan योजना की वेबसाइट के एक भाग के जरिये पंजीकृत किसानों के आधार नंबर लीक हो रहे थे. पोर्टल पर आए एक बग के कारण वेबसाइट का एक हिस्सा पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानों के आधार नंबर को दिखा रहा था. इस समस्या को पहली बार जनवरी के आखिर में रिसर्चर द्वारा देखा गया था और भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ( CERT-In) को रिपोर्ट भी कर दिया गया था.
कुछ महीने में ठीक हो गई समस्या
कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने इस रिपोर्ट को तत्काल नोडल एजेंसी के जरिये संबंधित अधिकारियों को डिटेल भेज दी और कुछ महीनों में समस्या को ठीक कर लिया गया. नायर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि जनवरी में आई इस समस्या को मई के अंत तक पूरी तरह ठीक कर दिया गया. समय रहते समस्या का खुलासा करने और इसके समाधान में मदद के लिए CERT-In ने रिसर्चर की सराहना भी की है.
इतने किसानों ने किया पंजीकरण
सरकार ने साल 2019 में किसानों को सीधे नकद लाभ देने के लिए PM Kisan योजना की शुरुआत की थी. इसके जरिये किसानों का पंजीकरण इस सरकारी वेबसाइट पर कराया गया था. अभी तक करीब 11 करोड़ किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है. योजना के तहत किसानों को हर महीने 500 रुपये दिए जाते हैं, जिसकी किस्त हर चार महीने पर 2,000 रुपये के रूप में सीधे खाते में डाली जाती है.
source: News18 hindi