थाना खोल के अन्तर्गत स्थित डहिना चौकी पुलिस ने बैग से नगदी चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिला के गांव मन्दौला निवासी नितेश कुमार के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता रामपाल निवासी सीहा ने अपनी पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बताया की मै BPCL करनावास मे गार्ड की नौकरी करता हूँ मेरे पास एक गाड़ी एल्टो K10 है मै अपनी डयूटी से सांय के समय अपने घर जा रहा था तब मै नाई वाली पर पहुचा तो मुझे नितेश निवासी मन्दौला मिल गया जिसको मैने अपनी गाड़ी मे बैठा लिया सीहा बस स्टैण्ड पर जब वह उतरा तो मेरे बैग से 1500/-रूपये चोरी करके भाग गया।
पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके आरोपी नितेश कुमार निवासी मन्दौला को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी किए हुए 1500/-रुपए भी बरामद कर लिए है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।