Home रेवाड़ी कैश अवार्ड की सूची अपलोड, अब खिलाड़ी दर्ज करवा सकेंगे आपत्ति

कैश अवार्ड की सूची अपलोड, अब खिलाड़ी दर्ज करवा सकेंगे आपत्ति

73
0

कैश अवार्ड की सूची अपलोड, अब खिलाड़ी दर्ज करवा सकेंगे आपत्ति

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा की ओर से वर्ष 2020-21 की खेल उपलब्धियों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के आवेदन पत्रों के निरीक्षण करने उपरांत नकद ईनाम की सूची को विभागीय वेबसाइट www.haryanasports.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।

 

विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि अगर किसी खिलाड़ी को उसके नाम के आगे प्रस्तावित की गई राशि या रद्द किए गए आवेदन पर किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति है तो वे निदेशालय, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा, पंचकूला में आगामी 10 नवंबर, 2021 तक संपर्क कर सकते हैं, ताकि खिलाड़ियों को दिए जाने वाले नकद ईनाम में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। प्रवक्ता ने बताया कि नकद ईनाम की सूची विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।