थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत गोकल गेट चौकी पुलिस ने दुकान से मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव गोकलगढ़ निवासी पुनीत उर्फ कालू के रूप में हुई।
जांचकर्ता ने बताया की सुभाष नगर निवासी प्रवेश कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया की मेरी उमा भारती स्कूल के नजदीक गिफ्ट पैलेस की दुकान है। दिनांक 18 सितम्बर को मैंने अपना मोबाइल अपनी दुकान में चार्जिंग पर लगा रखा था। दोपहर बाद मैंने देखा तो मेरा मोबाइल मुझे नही मिला। इसके बाद मैंने इधर-उधर देखा, लेकिन मेरा मोबाइल फोन मुझे कही नही मिला।
पुलिस ने प्रवेश कुमार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का पता लगाकर आरोपी पुनीत उर्फ कालू निवासी गोकलगढ़ जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।