थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने युवक का मोबाइल छीनकर ले जाने के मामले में कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के मोहल्ला धोली टिब्बा हरसोली निवासी राजेश कुमार उर्फ धोलिया हाल निवासी मोहल्ला बाल्मीकि बहरोड जिला अलवर राजस्थान, महेन्द्रगढ़ जिले के गाँव मोरुंड निवासी अंकित व राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड के मोहल्ला इन्द्राकॉलोनी निवासी शैलेन्द्र उर्फ गज्जू के रूप में हुई है।
जाँचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता श्रवण पुत्र बिजाराम ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैं भागरी जिला पाली राजस्थान का रहने वाला हूं तथा हाल ही में राव अभय सिहं चौक स्थित झुग्गी बस्ती में रहता हूं। मैं पीओपी की मुर्तिया बनाने का काम करता हूं तथा गत 2 जुलाई की रात को मै मुर्तियो की फेरी लगा कर अपनी रिक्शा रेहडी से अपनी झुग्गियों मे वापिस जा रहा था। जब मै सैनिक स्कुल होस्टल बाई-पास रोड पर पहुंचा तो मेरी रिक्शा में कुछ खराबी आने की वजह से मै रिक्शा रोककर उसे ठीक करने लगा।
इसी दौरान तीन लडके एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये और मुझसे कहने लगे कि अपना मोबाईल दे दो। हमे कही बात करनी है। जब मैंने फोन देने से मना कर दिया तो उन्होने मुझसे मेरा मोबाईल छीन लिया तथा मोटरसाईकिल पर बैठकर भागने लगे। मैंने उन्हें रोकने के लिए पीछे से उनकी मोटरसाईकिल पकड़ ली लेकिन वो मुझे अपनी मोटरसाईकिल से काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए जिससे मुझे काफी चोटे आई। इसके बाद वो तीनो मोटरसाईकिल छोडकर भाग गये।
थाना मॉडल टाउन पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाईकिल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने मामले में संलिप्त तीन आरोपियों राजेश कुमार उर्फ धोलिया निवासी मोहल्ला धोली टिब्बा हरसोली जिला अलवर राजस्थान हाल निवासी मोहल्ला बाल्मीकि बहरोड जिला अलवर राजस्थान, अंकित निवासी गाँव मोरूंड जिला महेन्द्रगढ़ व शैलेन्द्र उर्फ गज्जू निवासी मोहल्ला इन्द्राकॉलोनी बहरोड जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है।