Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि गांव बालावास जमापुर निवासी धीरज कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि मैं पोलटिकल कालेज लिसाना मे DMLT का कोर्स कर रहा हुँ। 2/3 महीने पहले मेरी व पवन S/O गजु निवासी धिरीयाकी थाना रामपुरा जिला रेवाडी के साथ BMG MALL Rewari के पास कहा सुनी हो गई थी।
उस समय हम अपने- अपने घर चले गये थे। आज मै व मेरा बडा भाई सचिन व हमारे गाँव का राहुल S/O रतीराम , सचिन S/O मक्खन लाल सभी रेलवे स्टेशन से रेल से उतर कर राव तुलाराम पार्क Rewari से होते हुए शिक्षा कोचिंग सैन्टर ब्राश मार्केट रेवाडी जा रहे थे।
जब हम तुलाराम पार्क मे बने सफाई कर्मचारी निवास के पास पहुंचे तो अहीर काँलेज की तरफ से हमारे को देखकर पवन S/0 गजु निवासी धिरीयाकी , धीरज उर्फ मच्छर S/O जयवीर निवासी बवाराणा व कपिल निवासी कमालपुर , हर्ष निवासी सुमा कतोबरी व एक लडका और जिसका नाम प्रिंश है।
एक साथ आए और आते ही सभी मेरे साथ मार पिटाई करने लग गए। मेरे साथ वाले मुझे छुडाने लगे तो पवन ने अपने पास से देशी कट्टा निकाल कर उपर हवा मे फायर कर दिया और कट्टे का बट मेरे सिर मे बाई तरफ मारा और मौका से भाग गए। जाते समय जान से मारने की धमकी दी। भाड़ावास गेट चौकी पुलिस मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी हर्ष कुमार को गिरफ्तार कर लिया।