रेवाड़ी नगर पार्षद दलीप माटा के खिलाफ सिटी थाना पुलिस ने अभद्रता व कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया है. शुक्रवार को नगर पार्षद दलीप माटा ने अतिक्रमण हटाने गई नगर परिषद की टीम के साथ अभद्रता की थी. जिसके बाद नगर परिषद सचिव के ऑफिस में अभद्रता करने का एक वीडियो भी सामने आया था.
शनिवार से ही नगर परिषद कर्मचारी पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोलकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. कर्मचारियों ने अधिकारियों को चेतावनी दी हुई थी कि अगर पार्षद के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया जाता है तो वो आज नगर परिषद के खिलाफ सड़क पर बैठ जायेंगे और नगर परिषद गेट पर ताला लगा देंगे.
जिसके बाद देर रात नप सचिव प्रवीण कुमार की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस में धारा 186, 506 और 509 के तहत केस दर्ज किया गया है. पार्षद के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद 20 से ज्यादा नगर पार्षद देर रात सिटी थाना पहुँचे थे. जिनका कहना था कि ये नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों के बीच का मामला है. जिसे वो सुलझा लेंगे.