Home पुलिस रेवाड़ी में 100 से ज्यादा आंदोलनकारियों पर केस दर्ज

रेवाड़ी में 100 से ज्यादा आंदोलनकारियों पर केस दर्ज

65
0

रेवाड़ी में 100 से ज्यादा आंदोलनकारियों पर केस दर्ज

27 सितम्बर को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भारत बंद का आह्वान किया था और रेवाड़ी में भी भारत बंद के समर्थन में गंगायचा टोल प्लाजा पर आंदोलनकारी एकत्रित हुए थे । जिन्होंने टोल टैक्स पर धरना प्रदर्शन कर टोल फ्री करा दिया था । अब पुलिस ने टोल टैक्स मैनेजर की शिकायत पर करीबन 120 अज्ञात आंदोलनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

गंगायचा टोल टैक्स प्रबंधक दिलेर सिंह ने पुलिस में शिकायत देकर कहा है कि 27 सितंबर को सुबह करीबन सवा दस बजे अज्ञात आंदोलनकारियों ने टोल टैक्स पर टैंट लगा लिया । जिन्होंने जबरदस्ती टोल को फ्री करा दिया और जान से मारने की धमकी दी । साथ ही सरकारी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया ।

वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है ।
आपको बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी इसी तरीके से आंदोलनकारियों पर केस दर्ज किए गए है ।