Home शिक्षा 19 माह बाद रेवाड़ी के क्लर्क सहित 13 लोगो पर केस दर्ज

19 माह बाद रेवाड़ी के क्लर्क सहित 13 लोगो पर केस दर्ज

68
0

19 माह बाद रेवाड़ी के क्लर्क सहित 13 लोगो पर केस दर्ज

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) की तरफ से फरवरी 2020 में आयोजित हुई उत्तरी एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की विभिन्न पदों की परीक्षा में नकल गिरोह ने पेपर लीक किए थे।

सीएम विजिलेंस को इस मामले में गुप्त शिकायत मिली थी कि कोसली के गांव लिलोढ़ निवासी सचिन कुमार द्वारा एयरफोर्स, डीएमआरसी, आईटीबीपी, हरियाणा में क्लर्क सहित अन्य परीक्षाओं में लाखों रुपए लेकर अभ्यर्थियों को पास कराता है। उनको जाँच में मोबाइल से काफी अहम सबूत मिले है ।

विजिलेंस ने पुख्ता सबूत एकत्र करने के बाद इन 12 आरोपियों को बयान के लिए बुलाया। उन सभी ने बताया की प्रश्न वही आए आये थे जो सचिन ने बताये थे।सी एम फ्लाइंग ने जब इसकी जाँच की तो पता चला कि पेपर लीक हुआ था जिसका मास्टरमाइंड सचिन कुमार था।जिसने पिछले साल 25 फरवरी को हुई बिजली निगम के यूडीसी-एलडीसी क्लर्क की भी परीक्षाओं के भी पेपर लीक करके कई लोगों का सलेक्शन कराया है। मामले में 19 माह बाद केस दर्ज हुआ है। सीएम फ्लाइंग को इस बात की सूचना तब मिली जब इस साल फरवरी में आए रिजल्ट के बाद जिला के गांव बेरली खुर्द निवासी पूजा का चयन उत्तर हरियाणा बिजली निगम में क्लर्क के पद पर हो गया। विजिलेंस टीम को  इस मामले की जाँच में 6 माह लगे आख़िरकार उनकी सफलता भी मिली।