रेवाड़ी : जांचकर्ता ने बताया कि अजय नगर निवासी संजय ने अपनी शिकायत में बताया था कि 31 दिसंबर को लगभग दोपहर दो बजे मेरे साथ रोहित व मिक्का रामसिंहपुरा में गुल्ली डंडा खेल रहे थे। मिक्का का किसी अन्य के साथ झगड़ा हो गया। युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। वह वहां से रेलवे ट्रैक पर आ गए।
कुछ समय बाद दस-पंद्रह लड़के पीछा करते हुए वहां पहुंच गए। वहां पहुंचते ही मिक्का पर दो फायर कर दिए। फायरिंग से सभी बच गए। कानोड गेट चौकी पुलिस ने संजय की शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले मे सलिंप्त लड़ाई झगड़ा करने वाले तीनों आरोपियो योगेश उर्फ जग्गू, परम व शिवकुमार उर्फ शिब्बू को गिरफतार कर लिया है।