आईजीयू, मीरपुर के वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. तेज सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में चल रहे पॉंच वर्षीय इंडिग्रेटिड ऑनर्स कोर्स में विद्यार्थियों के लिए अपने कैरियर को संवारने का सुनहरा अवसर है। इस कोर्स के शैक्षणिक योग्यता बारहवीं और विद्यार्थियों के लिए यह विकल्प रहता है कि वे कोर्स का तीन वर्ष पूरा करने के बाद बी.कॉम आनर्स की डिग्री प्राप्त कर सकते है ।
इसके अतिरिक्त पूरे पांच वर्ष कोर्स के बाद उन्हें एम.कॉम आनर्स की डिग्री प्रदान की जाती है जिसका अपने आप में अलग से महत्व होता है। कोर्स के अन्तिम वर्ष में विद्यार्थियों को लेखांकन एवं वित अथवा मार्केंटिंग या मानव संसाधन प्रबंधन बनने की विशेषज्ञता भी प्रदान की जाती है। कोर्स में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 1 सितम्बर है तथा दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाएगा जो कि दिनांक 06 सितम्बर, 2021 को 11 बजे होगी। इससे सम्बन्धित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर लॉग इन करके प्राप्त कर सकते है।