रबी की फसल की बिजाई के लिए किसानों को रही परेशानियों को देखते हुए कांग्रेस ने रेवाड़ी में विरोध प्रदर्शन किया है. पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए जिला सचिवालय पहुँचे. जहाँ मुख्यमंत्री के नाम एडीसी को ज्ञापन सौंपा गया. कप्तान अजय सिंह यादव ने कहा कि किसान मंडी में खाद लेने के लिए धक्के खा रहा है. लेकिन सरकार के कान –आँख नहीं खुल रहे है. और किसान परेशान हो रहे है. उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा का किसान अगर ऐसे ही चुप रहेगा तो पिटता रहेगा.
कप्तान अजय यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों का बाजार भी एमएसपी पर सरकार नहीं खरीद किया है. और जो भावंतर योजना के तहत किसानों को 600 रूपए देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है वो भी कैसे और कब मिलेंगे किसी को जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा पट्रोल – डीजल और गैस सिलेंडर के रेट बढ़ते जा रहे है. जिसपर सरकार का कोई कण्ट्रोल नहीं है. मंहगाई से हालात ये हो गए है कि दिवाली दिया जलाने के लिए सरसों का तेल भी 200 के पास पहुँच गया है. कप्तान अजय ने कहा कि ये सरकार झूठी और किसानों की हत्यारी सरकार है. जिसे गरीबों से कोई साकार नहीं है.