Home पुलिस अवैध शराब से भरी हुई कैंटर गाड़ी सहित एक आरोपी को किया...

अवैध शराब से भरी हुई कैंटर गाड़ी सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

57
0

अवैध शराब से भरी हुई कैंटर गाड़ी सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना सदर रेवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब सप्लाई करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक कैंटर गाड़ी को चालक सहित काबू करके गाड़ी मे कुल 261 पेटी (3132 बोतल )अवैध शराब कि बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला सोनीपत के गांव फरमाना निवासी सुमेर के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बताया की पुलिस को गस्त के दौरान सुचना मिली की रामदेव होटल बाईपास एन एच 71 पर एक गाड़ी कैंटर का चालक गाड़ी को खड़ी करके चाय पीने लग रहा है। पुलिस ने मिली सुचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके जिसका नम्बर एच.आर. 46 सी 8379 मार्का आईसर 1059 जिस पर तिरपाल रस्सा लगा हुआ हैं, जिसमे शराब भरी हुई है जिसका ड्राईवर गाड़ी को होटल पर लगा कर चाय पीने के लिये होटल में  बैठ हुआ हैं।

मिली सुचना पर पुलिस ने रैडिंग पार्टी तैयार करके जब रामदेव होटल एन एच 71 पर पहुंचे तो वहां पर कैन्टर गाड़ी खड़ी हुई दिखाई दी। पुलिस उस कैन्टर के पास पहुंची तो उस गाड़ी मे एक नौजवान व्यक्ति बैठा हुआ पाया जिसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम सुमेर सिंह निवासी फरमाना तहसील खरखौदा जिला सोनीपत बताया। तथा उसके बाद गाड़ी कि तलाशी ली तो उसमे कुल 261 पेटी (3132 बोतल) अवैध शराब बरामद हुई।

पुलिस ने शराब बारे लाईंसैस व परमिट मांगा तो गाड़ी चालक कोई कागजात पेश नही कर सका। पुलिस ने कैन्टर गाड़ी व बरामद हुई शराब को कब्जे मे लेकर आरोपी चालक के खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चालक को अदालत मे पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी से पुछताछ मे गाड़ी का मालिक का नाम सामने आ गया है। पुलिस जल्द ही गाड़ी के मालिक का पता लगाकार उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।