Home रेवाड़ी रेवाड़ी के डीसी अशोक कुमार गर्ग ने ली जिला सड़क सुरक्षा कमेटी...

रेवाड़ी के डीसी अशोक कुमार गर्ग ने ली जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक

70
0

डीसी अशोक कुमार गर्ग गुरूवार को जिला रेवाड़ी से होकर गुजरने वाले राष्ट्रिय राजमार्गों, शहर के सरकुलर रोड़ सहित अन्य सड़को व चौराहों को आमजन के लिए सुरक्षित व सफर को सुगम बनाने को लेकर जिला सचिवालय में आयोजित सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक में निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी होने के साथ-साथ अनुपालना करना ज्यादा अहम है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें।

 

डीसी ने कहा कि जून माह की बैठक प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी तथा संबंधित अधिकारी इस मीटिंग से पहले अपनी एक् शन टेकन रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे पर बने अनाधिकृत कटों का बंद किया जाए और सर्विस रोड़ को भी ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि बनीपुर चौक पर बस स्टेंड के सामने तुरंत प्रभाव से जर्सी बैरियर लगाए जाएं।

 

ट्रैफिक लाइट पर सेट करवाएं टाइमर : डीसी

डीसी ने पीडब्ल्यूडी विभाग को अंबेडकर चौक से धारूहेड़ा चुंगी तक एक सप्ताह के अंदर-अंदर डिवाइडर लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों व बरसात के मौसम को देखते हुए सड़को पर मुरम्मत का कार्य आपसी तालमेल से पूरा करें। उन्होंने जिला में ट्रैफिक लाइट पर टाइमर सेट करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए नीति बनाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

10 जून तक करवाएं सभी नालों की सफाई : गर्ग

इसके उपरांत डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए 10 जून तक नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्र के सभी नालों की सफाई करवाकर पानी की निकासी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम नप व नपा द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण करें ताकि बरसात के दिनों में जल भराव की स्थिति से बचा जा सके।