रेवाड़ी शहर में पैड पार्किंग शुरू करने के विरोध में आज ब्रास मार्किट के दुकानदारों ने दुकानें बंद और मार्किट का मैन गेट बंद करके विरोध प्रदर्शन किया . व्यापारियों ने कहा कि पैड पार्किंग गैर क़ानूनी है. सफाई , कानून व्यवस्था, सड़क , बिजली और पानी निकासी की समस्या से दूकानदार परेशान है. प्रशासन इन बातों को अनदेखा करके वसूली करना चाहा रहा है जो बिलकुल बर्दास्त नहीं की जायेगी. व्यापारियों के विरोध के बाद नगर परिषद् ईओ व्यापारियों के बीच पहुँचे . जिन्होंने कहा की उच्च अधिकारियों की इस बारे में बैठक होनी तय है. जबतक पैड पार्किंग को ओल्ड पर रख दिया है.
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही शहर के छह स्थान चिन्हित करके नगर परिषद् ने पार्किंग करने के लिए वर्क आर्डर जारी किये है. जिस कांट्रेक्टर को कांटेक्ट मिला है. उसने पैड पार्किंग के लिए जैसे काम शुरू किया तो दुकानदारों ने उनका विरोध किया. शहर की ब्रास मार्किट , सेक्टर 5 मार्किट, पुराना कोर्ट रोड़, झज्जर चौक के पास मीट मार्किट और राव तुलराम पार्क के सामने पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की गई है. ब्रास मार्किट के दुकानदारों ने पैड पार्किंग करने के विरोध में दुकाने बंद कर, मार्किट का गेट भी बंद करके रोष व्यक्त किया.
रेवाड़ी शहर में जाम की बड़ी समस्या है. जाम का बड़ा कारण ये है कि कहीं पर भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. पार्किंग व्यवस्था करने के लिए नगर परिषद् रेवाड़ी ने हुडा जो अब एचएसवीपी है. उसकी मार्किट में पार्किंग करने के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिए . जिसमें व्यपारियों से भी पार्किंग का पैसा वसूल करने के आदेश जारी किये गए. जिसके बाद व्यपारियों में रोष बढ़ गया और उन्होंने पैड पार्किंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
व्यापारियो का कहना है कि एचएसवीपी ( हुडा) की मार्किट में कहीं पर भी पैड पार्किंग का प्रावधान नहीं है. लेकिन यहाँ गुंडा टेक्स लगाने की कोशिस की जा रही है. व्यापारियों के रोष के बाद मौके पर पहुंचे नगर परिषद् कार्यकारी अभियंता ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि उच्च अधिकारियों के साथ बैठक होने के बाद आगमी निर्णय लिया जाएगा. तब तक पैड पार्किंग शुरू नहीं की जायेगी.