Home रेवाड़ी चाकू से युवकों पर हमला करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

चाकू से युवकों पर हमला करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

82
0

जांचकर्ता ने बताया कि विकास नगर निवासी विकास उर्फ पोली ने शिकायत में बतलाया था कि दिनाँक 9/2/2023 को मैं व मेरा दोस्त मनोज उर्फ टकला S/0 राजेन्द्र कुमार निवासी न. 7 विकास नगर नजदीक पीर बाबा थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी मेरी मोटरसाईकिल न. HR 36 7462 को लेकर दूध लेने के लिए पवन की दूकान आदर्श नगर पर गए थे। कालू ATM व मुकुल निवासी कतुबपूर थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी भी पवन की दूकान पर खड़े थे तथा उनके पास गाड़ी आट्रीका रंग सफेद थी।

मनोज व मुकिल का 3/4 साल पहले लडाई झगड़े के मुकदमे है जो हमारी आपस मे कहासुनी हो गई थी। समय करीब 9.30 PM बजे का था जो हम अपने घर अपनी मोटरसाईकिल को लेकर जा रहे थे। मोटरसाइकिल मै चला रहा था और मनोज पीछे बैठा था। जब हम आदर्श नगर मे पीपल के पेड़ के पास पहुँचे तो हमारे पीछे से कालू ATM व मुकुल आट्रीरा गाड़ी लेकर आए और हमारे को रूकवा लिया और गाड़ी से नीचे उतर कर हमारे साथ मारपीट करने लगे।

कालू ATM ने मनोज के पेट मे चाकू मारा तथा सिर मे भी चोटे मारी तथा मुकुल ने मनोज के लात घूसे मारे तथा मेरे साथ भी कालू ATM व मुकुल निवासी कतुपुर ने मारपीट की और मनोज के पेट की आँत बाहर आ गई और खून बहने लगा जो झगड़े का शोर सुनकर पड़ोस के लोग आ गए। कालू ATM व मुकुल जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने विकास उर्फ पोली की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियो  अनीश उर्फ कालू उर्फ एटीएम व मुकुट शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।