Home रेवाड़ी कोरोना वायरस से बचाव के लिए बूस्टर डोज जरूरी

कोरोना वायरस से बचाव के लिए बूस्टर डोज जरूरी

61
0

स्वास्थ्य विभाग नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है। कोरोना की जांच सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। चिकित्सा अधिकारी डॉ जयपाल ने बताया कि संस्थान में सभी आयु वर्ग के भी टीकाकरण के साथ ही नियामुसार बूस्टर डोज की प्रक्रिया भी जारी है।

 

 

उन्होंने बताया कि कोसली सिथत नागरिक अस्पताल में मंगलवार को स्टाफ नर्स चंचल तथा आईए कांता रानी की टीम ने सभी आयु के 6 लोगों को बूस्टर डोज लगाई। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे जरूरी उपायों के साथ सावधानी बरतें और किसी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराएं।

 

 

उन्होंने बताया कि सभी नागरिक अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से बचाव की दिशा में टीका निशुल्क लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी नागरिक को कोविड के लक्षण है तो अपना सैम्पल अवश्य दें।