Gang war in jail – जेल में अक्सर झड़प की खबरे आती रहती हैं।लेकिन इस बार दुलीना जेल में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई। जैसे ही कदियों के बीच में झड़प होती हैं पुलिस बीच बचाव में जुट जाती हैं। जिसमे तीन लोगो को चोटें आई है।सूत्रों के मुताबिक अज्ञात कारणों से कारोर और रिठोली गैंग के सदस्यों के बीच में खूनी झड़प हुई है ।
बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान चम्मच का इस्तेमाल किया गया जिसे काफी नुकीला बनाया गया था।उसी चम्मच से तीन लोगो को घायल किया गया है।घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है।पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।