Home रेवाड़ी पुलवामा शहीदों की याद में रक्तदान शिविर आयोजित

पुलवामा शहीदों की याद में रक्तदान शिविर आयोजित

83
0

पुलवामा शहीदों की याद में रक्तदान शिविर आयोजित

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर शहीदों की याद में सोमवार को ह्यूमन हेल्प वेलफेयर ट्रस्ट व स्टार यूथ क्लब के आपसी तालमेल से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर  में सीटीएम देवेन्द्र शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका मनोबल बढ़ाया। शिविर में 11 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

सीटीएम देवेन्द्र शर्मा ने सभी रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान का बहुत बड़ा महत्व है। हम सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में रक्तदान की बहुत महत्ता है। हम सभी स्वस्थ व्यक्तियों को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि रक्त की कमी की वजह से किसी की जान न जाए।

पुलवामा शहीदों की याद में रक्तदान शिविर आयोजित

उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से किया गया रक्तदान सबसे महान पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि किसी का जीवन बचाने के लिए ऑक्सीजन की तरह रक्त का भी अपना महत्व है। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं को स्वयं पर गर्व होना चाहिए कि उनके द्वारा दान किया गया रक्त किसी व्यक्ति को नई जिंदगी देने के काम आएगा।