Home शिक्षा BLISS Rewari : प्रशिक्षण शिविर में कब-बुलबुल की विभिन्न गतिविधियो को विद्यार्थियों...

BLISS Rewari : प्रशिक्षण शिविर में कब-बुलबुल की विभिन्न गतिविधियो को विद्यार्थियों ने सीखा

37
0
bliss rewari

9 से 12 दिसंबर 2024 तक  बाउंट्रा लिबरल इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल रेवाड़ी ( BLISS Rewari )  में हरियाणा राज्य भारत स्काउट एवं गाइड्स द्वारा कब- बुलबुल का तृतीय चरण एवं स्वर्ण पंख प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ श्री कपिल पूनिया जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी द्वारा किया गया।

इस शिविर में मेजबान BLISS स्कूल के 67 विद्यार्थियों सहित समरवैली पब्लिक स्कूल भांडोंर, कैनाल वैली पब्लिक स्कूल बेरली खुर्द, ऋषि पब्लिक स्कूल जोनावास, राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला पाल्हावास और ढालियावास, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंगलेश्वर, रेवाड़ी नंबर 3 कन्या, खलीलपुरी, राज इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी के 240 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस शिविर में विद्यार्थियों ने कब-बुलबुल की विभिन्न गतिविधियों को सीखा जिनमें स्काउट प्रार्थना, कब प्रार्थना, स्काउट क्लैप, सैल्यूट करना, झंडा बांधना, कब ग्रीटिंग, बुलबुल ट्री, रस्सी से विभिन्न प्रकार की गांठ लगाना, कब-बुलबुल के नियम, उद्देश्य आदि शामिल हैं। इस शिविर में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, सामाजिक मूल्यों के निर्माण, विद्यार्थियों के विभिन्न गुणों का पता लगाने और उनके उत्साहवर्धन पर ध्यान दिया जाता है।

इस शिविर के समापन समारोह में अशोक नामवाल, जिला गणित विशेषज्ञ एवं  रीनू यादव जिला विज्ञान विशेषज्ञ जिला रेवाड़ी संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजबान विद्यालय के प्रबंधक रुपेश बाउंट्रा एवं  प्रीति बाउंट्रा जी व प्रधानाचार्या ममता गौड के द्वारा की गई।

इस कार्यक्रम को अमित कुमार अपने जिला संगठन आयुक्त के साथ सफल बनाने के लिए उपस्थित रहे। सुनील कुमार कब-मास्टर, बिरेंद्र सिंह कब-मास्टर, मनीराम कब-मास्टर, संतोष गुप्ता फ़्लोक लीडर और रेणु कुमारी फ्लोक लीडर ने प्रशिक्षक के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। इस शिविर के दौरान मेजबान विद्यालय ( BLISS Rewari )  द्वारा जिला की कब बुलबुल टीम का पूर्ण सहयोग दिया गया जिसके कारण यह कार्यक्रम सफल हो पाया.