भाजपा सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने बताया कि जिले के सभी गांवों में रोजाना सरकारी योजनाओं की जानकारी का जागरूकता कैम्प लगाया जाएगा जिसकी शुरुआत आज खरखड़ा गांव से की।
उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य की ग्रामीणों के लिए 56 योजनाएं है जो जरूरतमंदों को सीधा लाभ देती है उनकी जागरूकता के लिए स्थानीय कैम्प लगाने शुरू किए है ताकि ग्रामीण अपने गांव में सीधे लाभान्वित हो सके । खोला ने बताया की महिलाओं,लड़कियो की 12,युवाओं की10,किसानों की 14,श्रमिको की 8,पिछड़े व अनुसूचित जाति के लिए 7,बुजर्गों व आर्थिक रूप से पिछड़ों की 5 ऐसी योजनाएं है जिनका ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार जरूरी है । इन योजनाओं के सीधे फॉर्म भरवाए जायेगें ।