Home रेवाड़ी पेंशन प्राप्त करने के लिए नवंबर तक जमा करवाएं बायोमेट्रिक जीवन प्रमाण...

पेंशन प्राप्त करने के लिए नवंबर तक जमा करवाएं बायोमेट्रिक जीवन प्रमाण पत्र

75
0
haryana

हरियाणा सरकार से सेवानिवृत्त पेंशनर को पेंशन प्राप्त करने के लिए नवंबर में अपना बायोमेट्रिक जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराना होगा ताकि उन्हें पेंशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। जिला कोषाधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि 2012 के बाद रिटायर्ड व खजाना/उप खजाना कार्यालयों से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर खजाना कार्यालयों में तथा बैंक से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों को बैंक में अपना बायोमेट्रिक जीवन प्रमाण जमा कराना होगा। इसके अतिरिक्त कोई भी पेंशनर अपने नजदीक के अटल सेवा केन्द्र-सीएससी में भी अपना अंगूठा लगाकर ऑनलाइन माध्यम से जीवन प्रमाण-पत्र जमा करा सकता है।

अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार जमा कराएं जीवन प्रमाण-पत्र

उन्होंने बताया कि जिला खजाना कार्यालय, रेवाड़ी से लगभग 4 हजार पैंशनर पेंशन प्राप्त कर रहे है। जिन पेंशनर का नाम अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर ए, बी, सी व डी से शुरू होता है वे 2, 3, 4 व 7 नवंबर को ई, एफ, जी, एच, आई, व जे वाले पैंशनर 9, 10, 11 व 14 नवंबर को,, के, एल, एम, एन, ओ, पी, क्यू, आर वाले पैंशनर 15, 16, 17, 18 व 21 नवंबर को, एस, टी, यू, वी, डब्ल्यू, एक्स, वाई, जेड वाले पैंशनर 22, 23, 24, 25, 28 व 29 नवंबर को अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा करा सकते है। जो पेंशनर किसी कारणवश निर्धारित तिथियों में अपना जीवन प्रमाण-पत्र नहीं दे सके वे अपना जीवन प्रमाण पत्र 30 नवंबर को जमा करा सकते हैं।

उन्होंने सभी पेंशनरों से अनुरोध किया कि वे निर्धारित तिथियों को ही खजाना कार्यालय में जीवन प्रमाण-पत्र देने आए, जिससे भारी भीड़ से बचा जा सके। इसके साथ-साथ सभी पैंशनर अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर ऑनलाइन अपना जीवन प्रमाण-पत्र दे सकते हैं, जिसके लिए खजाना कार्यालय आना जरूरी नहीं है। हरियाणा सरकार के जो पैंशनर उप खजाना कोसली व बावल से पैंशन प्राप्त कर रहे है उनको अपना जीवन प्रमाण-पत्र उपरोक्त उप खजानों मे ही देना है।

जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए ये दस्तावेज लाने होंगे साथ :

जीवन प्रमाण-पत्र देने के लिए खजाना कार्यालय आते वक्त सभी पैंशनर को अपने साथ अपने पीपीओ की कॉपी, अपना आधार कार्ड और मोबाइल साथ लेकर आना है। फैमिली पेंशनर को अपना पुर्न विवाह न करने का प्रमाण-पत्र भी देना होगा। आश्रित बच्चें जो फैमिली पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, को परिवार पहचान पत्र के अनुसार अपना आय का प्रमाण पत्र भी देना जरूरी है।

बीमार व बुजुर्ग पैंशनर जो कहीं आने-जाने में असमर्थ है, अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रतिनिधि के माध्यम से घर बैठें दे सकते है। इस सेवा के लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क की दरें लागू होगीं। इसके लिए लिंक https://www.ippbonline.com/web/ippb/digital-life-certificate1 पर जाकर यह सेवा प्राप्त की जा सकती है। सभी शनिवार व रविवार दिनांक 1 व 8 नवम्बर को छुट्टी के दौरान खजाना कार्यालय में जीवन प्रमाण-पत्र जमा नहीं होंगे।