जानकारी के मुताबिक विजय नगर निवासी अमित कुमार यादव ने पुलिस में शिकायत देकर कहा है कि 9 फ़रवरी की शाम को वो बाइक पर सवार होकर कोनसीवास रोड़ स्थित श्याम वाटिका में शादी समारोह में शामिल होने गया था. बाइक मैरिज पैलेस के सामने पार्किंग में लगाकर वो अंदर चला गया. थोड़ी देर बाद जब घर जाने के लिए बाहर आया तो बाइक गायब मिली.जिसके बाद पुलिस में सुचना देने के साथ –साथ सीसीटीवी कैमरे भी चैक किये गए तो पता चला की एक अज्ञात शख्स पलभर में बाइक चोरी करके फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तस्वीरों में साफ़तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक पर सवार होकर आता है.वो बाइक को पार्किंग में खड़ी करके दूसरी बाइक लेकर आसानी से चला जाता है.फ़िलहाल इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. लेकिन अभीतक पुलिस चोर तक नहीं पहुँच पाई है.