जानकारी अनुसार, मूलरूप से बिहार का रहने वाले संचितानंद (48) पिछले कई वर्षों से औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा की कौशिक कॉलोनी में किराये पर रह रहा था. वह दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित हीरो मोटर कॉर्प कंपनी में काम करता था. शनिवार की रात वह घर से ड्यूटी जाने के लिए निकला था, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा.
किसी अनजान शख्स ने रास्ते में उसकी हत्या कर दी और शव को मालपुरा में ही पिछले काफी समय से बंद पड़ी यूटिलिटी फैक्ट्री में फेंक दिया. मृतक की हत्या निर्मम तरीके से की गई। उसके दोनों हाथ रस्सी से पीछे की तरफ बंधे मिले और मुंह में कपड़ा ठूंसा मिला. रविवार की सुबह जब आसपास के लोग टहलने पहुंचे तो संदिग्ध बोरा पड़ा दिखा.लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.
सेक्टर-6 थाना पुलिस के अलावा सीआईए-टू ने बोरे को खोला तो उसमे लाश मिली. पुलिस टीमों ने मौके से कुछ सबूत जुटाए हैं. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. हालांकि हत्या किसने की और वजह क्या रही, यह अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है.