“हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने आठवी की बोर्ड परीक्षा नही होने पर माननीय शिक्षा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया”. जिला अध्यक्ष रामपाल यादव के नेतृत्व में हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, रेवाड़ी का प्रतिनिधिमंडल दिनांक 27 अक्टूबर और 27 नवम्बर 2021 को माननीय शिक्षा मंत्री कँवर पाल गुर्जर से उनके निवास स्थान चंडीगढ़ पर स्कूलों से जुडी समस्याओं से संबंधित विषयों पर चर्चा की थी जिसमे हरियाणा बोर्ड द्वारा सीबीएसई स्कूलों पर कक्षा आठवीं बोर्ड लागू करने को लेकर जारी किए गए नोटिस को वापिस लेना अहम मुद्दा था I शिक्षा मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि ऐसा कोई फैसला सरकार नहीं करने जा रही है I
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सीबीएसई स्कूलों पर आठवीं बोर्ड़ कक्षा की परीक्षा जबरदस्ती थोपी जा रही थी I नई शिक्षा नीति के तहत जहां केंद्र सरकार दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा बंद कराने जा रही है वहीं दूसरी ओर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में आठवीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा लेने को मजबूर कर रहा थाI सी. बी. एस. इ. स्कूल हरियाणा बोर्ड़ से पहले से अनापत्ति पत्र ले चुके हैं और सी. बी. एस. इ. एफिलिएटेड स्कूल दो बोर्ड़ से संबंधता नहीं रख सकता I एक तफ़र हरियाणा सरकार जहा अपने स्कूलों को सी. बी. एस. इ से संबंधता दिलवा रही हैं वही आठवी के विद्यार्थियों के लिए हरियाणा बोर्ड द्वारा सी. बी. एस. इ सकूलों को आठवी की परीक्षा देने का ढोंग भी रच रही हैं I जिसका संगठन द्वारा विरोध करने से कामयाबी मिलने पर संगठन ने हार्दिक प्रसंशा जाहिर कीI
प्रांत अध्यक्ष जवाहर दूहन ने कहा कि हरियाणा बोर्ड के सभी उच्च अधिकारी आठवी की बोर्ड परीक्षा को सी. बी. एस. इ. स्कूलों पर थोपना चाह रहे थे I जब सी. बी. एस. सी. स्कूल हरियाणा सरकार से NOC लेने के बाद दूसरे बोर्ड में चले गए हैं तो ऐसी स्थिति में हरियाणा बोर्ड का सी. बी. एस. इ. स्कूलों में आठवी की बोर्ड परीक्षा करवाने का कोई औचित्य नही रह जाताI हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इस मुद्दे को लगातार उठा रही थी और इसका खुलकर विरोध कर रही थीI आख़िरकार सभी की मेहनत से हमे बड़ी कामयाबी मिली I शिक्षा मंत्री के इस फैसले से विद्यार्थियो और अभिभावकों और अध्यापको में ख़ुशी का माहौल हैं I हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन माननीय शिक्षा मंत्री जी का आभार व्यक्त करती हैं.