Home More Rewari: अरविंद हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, पत्नी-बेटी, नाबालिग बेटा-बेटी...

Rewari: अरविंद हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, पत्नी-बेटी, नाबालिग बेटा-बेटी के कॉलेज के दोस्त ने मिलकर की थी हत्या

90
0
rewari

Rewari: पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि 13 -14 अप्रैल की रात को अरविंद की पत्नी राकेश और बेटी प्रिया और नाबालिग बेटे ने अरविंद को नींद की दवा खिलाई थी। जिसके बाद बेटी ने अपने कॉलेज के दो दोस्तों को घर पर बुलाया और फिर कुल्हाड़ी से अरविंद के गले पर वार करके हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

वारदात के बाद शव को ठिकाने के लिए नाबालिग बेटा और बेटी के दो कॉलेज के दोस्त टेम्पो लेकर रात में घर से निकल गए। गोकलगढ़ – कालुवास रोड़ पर टेम्पो गड्डे में फंस गया। जिसके बाद आरोपी शव को वहीं गंदे पानी में फेंककर फरार हो गए थे।

आपको बता दें कि चार दिन पहले गाँव गोकलगढ़- कालूवास रोड़  स्थित गंदे पानी में रामगढ़ गाँव (Rewari) के रहने वाले 45 वर्षीय अरविंद का शव मिला था। अरविंद का शव नग्न अवस्था में था। जिसे तिरपाल में लपेटकर गंदे पानी में डाला हुआ था। वहीं पास में ही अरविंद का टेम्पो भी पुलिस को मिला था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या कि धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

अरविंद की हत्या किसने की और इसके पीछे क्या वजह रही, इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी कि पुलिस को अरविंद की पत्नी पर शक हुआ। जिससे पूछताछ की गई तो हत्या का वो राज खुल गया। फिलहाल इस वारदात में शामिल नाबालिग बेटे को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पत्नी राकेश , बेटी प्रिया , और बेटी के दोस्त पारस को पुलिस ने कोर्ट में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।