Home हरियाणा Big Breaking: हरियाणा में पंचायत चुनावों का शेड्यूल अगले 1 सप्ताह के...

Big Breaking: हरियाणा में पंचायत चुनावों का शेड्यूल अगले 1 सप्ताह के अन्दर होगा जारी

79
0

बता दें कि बुधवार को रोहतक में हुई भाजपा की प्रगति रैली में रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता से बात करते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने हरियाणा में पंचायत चुनाव कराने की मंजूरी दे दी है. इसलिए हरियाणा में पंचायत चुनाव जून-जुलाई में कराए जा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में भी नगर निगम के चुनाव होने हैं. दोनों चुनावों को लेकर अगले हफ्ते तक सब कुछ साफ हो जाएगा.

 

 

दोनों चुनावो के बीच होगा 10 दिन का अंतर

बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में 13 याचिकाएं लंबित थीं. जिसे बुधवार को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. हरियाणा में पंचायत चुनाव का कार्यकाल फरवरी 2021 में समाप्त हो गया है. अब बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा कोर्ट ने हरियाणा में पंचायत चुनाव कराने को मंजूरी दे दी. जिसके बाद यह फैसला हरियाणा सरकार पर छोड़ दिया गया कि राज्य में पंचायत चुनाव कब होंगे. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव के बीच दस दिनों का अंतर होगा.

ये भी पढ़े: https://rewariupdate.com/Haryana/Haryana-Panchayat-Election-High-Court-gives-permission-to/cid7327904.htm