रेवाड़ी जिले के बावल बाजार में अतिक्रमण को हटाने और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए आज बावल एसडीएम संजीव कुमार नगर पालिका अधिकारी और पुलिस फ़ोर्स को साथ लेकर बाजार में उतरें. जिन्होंने साफ़ कहा कि अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जायेगा. कोई भी सड़क पर रेहड़ी लगाता है या दूकानदार सामान को सड़क पर रखते है. उनका समान जब्त कर चालान किये जायेंगे. वहीँ ऑटों , टैक्सी और बस चालकों को भी कहा गया है कि बाजार में वाहनों को पार्क ना करें.
आपको बता दें कि रेवाड़ी जिले के बावल उपमंडल के बाजार को पार करना एक बड़ी चुनौती बना रहता था. बावल में बाई पास ना होने के कारण हर किसी को बाजार के बीच से ही निकलकर एक साइड से दूसरी साइड जाना पड़ता है. लेकिन यहाँ जाम जैसे हालात इसलिए बने रहते थे क्योंकि एक साइड से सड़क को रेहड़ीवालों व् दुकानदारों ने बिलकुल ब्लॉक किया हुआ था. जबकि दूसरी साइड भी दुकानदारों ने सामान सड़क पर रखा हुआ था. यहाँ ऑटो चालक और टैक्सी भी बाजार में खड़ी रहती थी और बस चालक भी बस बाजार में ही खड़ा करके सवारी बैठाते और उतारते थे. लेकिन आज ग्राउंड पर उतरें एसडीएम ने सभी से अपील की है कि बावल में व्यवस्था बनाने के लिए सहयोग करें.
आपको बता दें कि बावल बाजार में ही पूरा बस स्टैंड की एक बड़ी जगह खाली पड़ी थी. जिस जगह रेहड़ीवालों को शिफ्ट कर दिया है. ऑटो और टेक्सी के लिए वहीँ पार्किंग बनाई गई है. बावल एसडीएम ने कहा कि बावल शहर की ये बड़ी समस्या है. इस समस्या को दूर करने के लिए ये कदम उठायें गए है.
रेहड़ीवालों ने कहा कि यहाँ ग्राहक नहीं आयेंगे और कुछ लोग मनमानी करेंगे. जिसपर एसडीएम ने कहा कि गली मोहोल्लों में रेहड़ीवाले घूमकर फल सब्जी बेच सकते है. लेकिन बाजार में अतिक्रमण बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा. एसडीएम ने नई जगह पर मार्किट लगाने के बाद खुद फल सब्जी भी खरीदें.