आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी की ओर से डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में गांव मीरपुर में डा. एपीजे अब्दुल कलाम युवा क्लब के सौजन्य से साईकिल रैली निकाली गई, जिसमें आस-पास के गांव के युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। साइकिल रैली को प्रताप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बताया कि साइकिल चलाने से हमारा वातावरण व पर्यावरण ही स्वच्छ नहीं होता बल्कि इससे हमारी सेहत भी फिट एवं तंदुरुस्त रहती है। उन्होंने बताया कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत रेवाड़ी में 4 जून से 10 जून तक खंड स्तरीय साइकिल रैली का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान लोगों से साइकिल चलाने के साथ-साथ जल बचाने का आह्वान भी किया जा रहा है।