17 अगस्त को कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव की रेवाड़ी में जन आशीर्वाद यात्रा ,
दक्षिण हरियाणा की राजनीति में कई मायनों से खास है ये यात्रा ,
क्या स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह इस यात्रा में शामिल होंगे !
भूपेन्द्र यादव की राव इन्द्रजीत सिंह से तुलना करके देखी जा रही है ,
कुछ लोगों का कहना है कि राव इन्द्रजीत के आलावा दूसरा यादव चेहरा इस इलाके में ला रही बीजेपी ,
क्या भूपेन्द्र यादव की यात्रा से राव इन्द्रजीत सिंह के कद पर कोई फरक पड़ेगा !
आपकी राय क्या है कॉमेंट्स बोक्स में जरुर बताएं ,
भूपेन्द्र यादव 16 अगस्त को गुरुग्राम से शुरू करेंगे यात्रा ,
17 अगस्त को रेवाड़ी और 20 अगस्त तक अजमेर पहुंचकर यात्रा का करेंगे समापन ,
इस दौरान हरियाणा राजस्थान में होगी कई जन सभाएं,
रेवाड़ी के मसानी गाँव में होगी बड़ी जनसभा ,
रेवाड़ी बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता करके दी गई जानकारी |
राव इन्द्रजीत सिंह इस यात्रा में शामिल कहाँ होने इस बारे में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी निमंत्रण दिया गया है . वो बड़े नेता है इसलिए वो स्वयं फैसला लेंगे की वो यात्रा में कहाँ शामिल होंगे . गुरुग्राम में प्रेसवार्ता के दौरान लास्ट में धनखड़ ने कहा कि अब गेंद बाउंड्री से बाहर जा रही है .
आपको बता दें कि भूपेन्द्र यादव राजस्थान से राज्यसभा सांसद है . जिन्हें हाल में ही मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री मनाया गया है . लम्बे समय से वे अजमेर में रह रहे है . और उनकी जन्मभूमि हरियाणा के गुरुग्राम जिले का जमालपुर गाँव है . और वहीँ से ही वो 16 अगस्त को इस यात्रा की शुरुआत करने जा रहे है .