कोरोना महामारी को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। कोरोना को लेकर एक और अफवाह तेजी से फैल रही है कि 5जी की टेस्टिंग के कारण देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इस दावे को सरकार पहले भी खारिज कर चुकी है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कह दिया है कि कोरोना का 5जी से कोई लेना देना नहीं है। अब हरियाणा सरकार ने 5जी टेस्टिंग से कोरोना होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इसलिए अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें, सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसका अवश्य पालन करें।