सीईओ जिप रविन्द्र यादव बुधवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैंकर्स आवेदकों को बेवजह चक्कर न कटवाएं। उन्होंने कहा कि बैंकों में ऋण के लिए कितने आवेदन तिमाही में आते है, उनमें से बैंक को स्वीकार करते है और कितनों को अस्वीकृत करते है, इसकी रिपोर्ट तैयार करके लाएं। उन्होंने बैंक को ऋणों में बढ़ोतरी व सभी सोशल स्कीमों में ज्यादा से ज्यादा ऋण देने के लिए कहा।
उन्होंने ने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि सभी बैंकों व एटीएम में अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगवाएं तथा सुरक्षा पर पूरा फोकस करें। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, डीआरआई, स्टार्टअप व स्टैंड अप इंडिया स्कीमों से प्राप्त ऋण आवेदनों बारे भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के बैंकों में खाते खोले जाएं, कई बैंक इसमें रुचि नहीं ले रहे है। उन्होंने कहा कि जिला के कई स्वयं सहायता समूह बहुत अच्छा कार्य कर रहे है, ऐसे में बैंकों को ऋण देने में आगे आना चाहिए।
मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह राव ने बैठक में आंकड़े प्रस्तुत किए तथा सभी बैंकों के जिला समन्वयकों से उस पर बिंदुवार चर्चा की। जिले के बैंकों द्वारा सीडी रेशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा बैंकों ने अपने ऋणों में बढोतरी का आश्वासन दिया।