Home पुलिस नववर्ष 2022 की पार्टी करने से पहले रेवाड़ी पुलिस के इन आदेशों...

नववर्ष 2022 की पार्टी करने से पहले रेवाड़ी पुलिस के इन आदेशों को जरुर पढ़े

63
0

नववर्ष 2022 की पार्टी करने से पहले रेवाड़ी पुलिस के इन आदेशों को जरुर पढ़े

रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा नववर्ष 2022 पर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने व आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों पर शिकंजा कसने के लिये जिला पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। नववर्ष पर्व के दौरान अवैध रूप से शराब बेचने, शराब पीकर हुड़दंग करने, जुआ खेलने, सट्टा खाईवाली करने व आतिशबाजी कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालो पर नकेल कसने के लिए जिले भर में पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित की गई है।

नववर्ष पर कानून व्यवस्था बनी रहे उसके लिए 31 दिसंबर की शाम से लेकर 1 जनवरी की देर रात तक पुलिस द्वारा अधिक से अधिक नाके लगाकर वाहनों की चैकिंग की जाएगी, ब्रीथ एनालाइजर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जाएगी। इसके अलावा ड्रिंक एंड ड्राइव, शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को पकड़ने के लिए भी थाना व चौकी इन्चार्जो को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा तेज गति से वाहन चलाकर हुड़दंग मचाने वालों, टू व्हीलर पर ट्रिपल राईडिंग व हेलमेट ना पहनने वालों के खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई कर चालान काटे जाएंगे।

 

इसके अलावा ढाबो, होटलों, धर्मशालाओं, रिसोर्ट, सराय, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन, बाजारों, शापिंग माल पर पुलिस की टीमे जांच अभियान चलाएंगी। शहर से होकर गुजरने वाले हाइवे पर भी पुलिस विशेष नजर रखे हुए है। जिसको लेकर हाईव पर पुलिस पेट्रोलिंग बढा दी गई है। खासकर आउटर नाकों पर संदिग्धों की गहनता से जांच की जाएगी।

 

नववर्ष के दौरान बाजारों में भीड़भाड़ रहती है। हाल ही में कोरोना महामारी के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के चलते हरियाणा सरकार द्वारा महामारी अलर्ट जारी किया गया है तथा प्रदेश में बीते 25 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू भी लगाया गया है, जो कि आगामी 5 जनवरी 2022 तक लागू रहेगा। जिसके तहत कोविड नियमों की पालना करवाने को लेकर सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियो को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। कोविड के खतरे को लेकर जिला पुलिस द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शॉपिंग मॉल आदि पर लोगों को मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।

 

पुलिस अधीक्षक ने जिलावासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल सभी के जीवन में उमंग और खुशीयां लेकर आए। अपने परिवार के साथ नए वर्ष का स्वागत करें और कोरोना गाइडलाइन का पालन कर स्वयं और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखें। अनावश्यक घर से बाहर ना निकले, मास्क पहने, सामाजिक दूरी का पालन करें। कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें।