टाउनशिप डवलपर्श ग्रूप के कर्मचारीयों ने गरीब कन्या क़ी शादी में भाई बनकर दिया 51000 रुपये का योगदान । रेवाडी सेक्टर -5 स्थित रियल इस्टेट कार्यालय के सिनियर सेल्स मेंनेज़र डी.आर यादव व उनके साथियों ने गावं रामपुरा स्थित कन्या की शादी में किया 51000 /- रुपये कि राशी सहयोग के रूप में दी । डी.आर यादव और सभी साथियों ने आग्रह किया की वो इस तरह क़े कार्यों में बढ-चढकर हिस्सा लेना चाहिए ताकि किसी गरीब कन्या की शादी में सहायता हो सके
इस शुभ अवसर पर समाजसेवी प्रदीप यादव व बाबू जी बनवारी लाल,दिनेश यादव,राकेश शर्मा,रमन यादव,रविंद्र चौधरी,आलोक,पिंकी रानी,शकुंतला आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।