Home राष्ट्रीय Cyber Awareness : कोई भी मोबाइल एप डाउनलोड करने से पहले सावधान...

Cyber Awareness : कोई भी मोबाइल एप डाउनलोड करने से पहले सावधान रहें

59
0

Cyber Awareness : कोई भी मोबाइल एप डाउनलोड करने से पहले सावधान रहें

साइबर थाना पुलिस रेवाड़ी साइबर जागरूकता अभियान के तहत  स्कूल – कॉलेज और गांवों में जाकर लोगों को साइबर अपराध ससे बचाव के बारे में जागरूक कर रही है. बृहस्पतिवार को दिल्ली रोड स्थित माउंट लिट्रा स्कूल में भी एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों को बचाव के जरुरी टिप्स बताएं गए. cजागरूकता के दौरान बताया जा रहा है कि हम किसी भी काम के लिए मोबाइल का इस्तेमाल कर रह है. इसलिए मोबाइल को यूज करने के लिए हमें ज्यादा सवाधानी बरतने की जरूरत है. जिसमें से एक ये है कि किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन या सोफ्ट्वेयर को डाउनलोड करने से पहले उसकी जाँच जरुर कर लें.

 

और इस जाँच को करने के लिए सबसे पहली सावधानी तो ये कि अपने फोन में हमेशा एप्स गुगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से डाउनलोड करें।

  • अपने कंप्यूटर पर एप डाउनलोड करने से पहले रेटिंग वा रिव्यू जरुर देख ले।
  • वेबसाइट का लिंक अच्छी तरह से जांच ले।
  • किसी भी लिंक पर क्लिक कर कोई साफ्टवेयर डाउनलोड ना करे।
  • अपने स्मार्ट फोन वा कंप्यूटर में एन्टीवायरस इन्सटाल करके रखे।
  • अगर किसी डाउनलोडेड सोफ्टवेयर पर संदेह हो तो उसे वायरस टोटल (Viroustotal.com)  पर चैक करे।
  • एप को इन्स्टाल करते समय उसकी परमीशन अवश्य चैक कर ले और उसे अनचाही प्रमिशन ना दे।

अगर आप लापरवाही करते है त आपका डेटा चोरी हो सकता है। इसलिए  छोटी-छोटी सावधानियां साइबर अपराधियों के हाथों ठगने से बचा सकती है।