Bawal News : ये तस्वीरें बावल के रसियावास फाटक के पास खाली पड़ी जमीन पर भरे गंदे पानी और कचरे की है. जो समस्या लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है. बेसहारा पशुओ की तो उसकी वजह से जान जा रही है.
बावल शहर के रसियावास फाटक के पास खाली पड़ी जमीन पर गंदा पानी भरा हुआ है, जिसमें कूड़े का अंबार लगा हुआ है। काफी समय से ये जमीन दलदल बनी हुई है। बेसहारा पशु इस दलदल में फँस जा रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी मौत हो जा रही है।
आज भी 3 सांड इस दलदल में फंसे हुए थे, जिसमें से एक सांड की मौत हो गई। जबकि दो सांडों की जान को गो उपचारशाला बावल की टीम, दमकल विभाग और पुलिस की मदद से बचाई गई .
3- 4 दिन पहले भी दो सांड मृत हालत में इस गंदे पानी में मिले थे। लोगों का कहना है कि काफी लंबे समय से ये समस्या बनी हुई है. लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
यहां शहर का गंदा पानी आता है, जिसमें कुड़ा पड़ा होने के कारण ये जगह दलदल बनी हुई है . बेसहारा बेजुबा पशु पानी के लिए इनमें घुसते है. लेकिन दलदल होने के कारण वापिस नहीं निकल पाते ,