Home हरियाणा आयुष्मान भारत योजना का बढ़ेगा दायरा, 1.80 लाख आय वालों को जोड़ा...

आयुष्मान भारत योजना का बढ़ेगा दायरा, 1.80 लाख आय वालों को जोड़ा जाएगा बीपीएल श्रेणी

76
0

जानकारी के लिए बता दे कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी परिवारों की संख्या अब 10.50 लाख है जिसे बढ़ाकर अब 22 लाख किया जाएगा. पहले 1.20 लाख रुपये आय वालों को बीपीएल श्रेणी में रखा गया था लेकिन अब 1.80 लाख रुपये आय वाले परिवारों को भी इसमें शामिल किया जाएगा.

सीएम शनिवार को अग्रोहा स्थित ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में एक समारोह में शिरकत करने पहुँचे थे.इसके साथ ही सीएम ने मेडिकल कॉलेज परिसर में अस्पताल के नवनिर्मित ब्लॉक-डी का भी लोकार्पण किया. उन्होंने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को 81.50 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का एलान किया. उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में चिकित्सा सुविधाओं को और भी बेहतर किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि प्रदेश में 13 मेडिकल कॉलेज हैं. 8 मेडिकल कॉलेज प्रक्रियाधीन हैं. प्रदेश में 13 हजार चिकित्सकों के पदों को बढ़ाकर 28 हजार किया जाएगा. चार साल बाद हर वर्ष 2650 डॉक्टर तैयार किए जा सकेंगे. सीएम ने चिकित्सकों से कहा कि चिकित्सा क्षेत्र को व्यवसाय न बनाकर सेवा-मिशन बनाएं. एलोपैथी और आयुर्वेद का बेहतर सामंजस्य बनाया जाए.