Home राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर जागरूकता साईकिल रैली का हुआ आयोजन

अन्तरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर जागरूकता साईकिल रैली का हुआ आयोजन

79
0

अन्तरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर जागरूकता साईकिल रैली का हुआ आयोजन

अन्तरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर जागरूकता साईकिल रैली का हुआ आयोजन

रेवाडी, 23 जून। अन्तरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी से राजेश पायलेट चौक तक जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया गया। एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव ने इस साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा खिलाडियों के साथ जागरूकता साईकिल रैली में अपनी प्रतिभागिता भी की। इस जागरूकता साईकिल रैली में 50 खिलाडियों ने भाग लिया।

एसडीएम रविन्द्र यादव ने इस अवसर पर खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दुनियाभर के खिलाडिय़ों को एक मंच पर इक_ïा कर विभिन्न खेलों में विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा करवाने वाले खेलों के महाकुंभ ओलंपिक के लिए आज का दिन बेहद खास है। लोगों को जीवन में खेलों के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 23 जून को अंतरराष्टï्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाता है। यह ओलंपिक दिवस खेल, स्वास्थ्य और एक साथ होने का उत्सव है।

रविन्द्र यादव ने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति के कारण ओलम्पिक व इंटरनेशनल खिलाडियों को करोड़ो रूपए के नगद पुरस्कार के के साथ-साथ अधिकारी स्तर की नौकरियां भी दी जाती है। उन्होंने खिलाडियों को आह्वïान किया कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अपनी भागीदारी बढाते हुए अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं, आज खेलों में रोजगार की अपार सम्भावनाएं है। इसके उपरांत एसडीएम रविन्द्र यादव द्वारा राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर जिला खेल एवं कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमार, कोच चरण सिंह भी उपस्थित रहें।

इसके अतिरिक्त अंतरराष्टï्रीय ओलम्पिक दिवस पर जिला के राजीव गांधी खेल परिसर धारूहेड़ा में उपनिदेशक खेल सतबीर सिंह व समाजसेवी हुकम सिंह, राजीव गांधी खेल परिसर गुरावड़ा में नौकायान खेल में एशियन चैम्पियनशिप सिल्वर मैडलिस्ट राजकुमार गांव पाल्हावास प सर्विसिज हैण्डबाल खिलाडी दीपक कुमार, राजीव गांधी खेल परिसर मनेठी में नौकायान राष्टï्रीय खिलाडी गजेन्द्र कुमार, राजीव गांधी खेल परिसर पांचौर में कुश्ती खिलाडी मनजीत सिंह, राजीव गांधी खेल परिसर कोसली में राजकीय महाविद्यालय कोसली की लेक्चरर, राजीव गांधी खेल परिसर नेहरूगढ में संचालक विवेकानन्द ट्स्र्ट डॉ. मनोज कुमार, खेल स्टेडियम बावल में रामसिंह सामरिया, अमरजीत सिंह, मयंक शर्मा व पुष्प कुमार ने पौधारोपण किया।

  इस मौके पर बॉक्सिंग प्रशिक्षक मनोज कुमार, पैरा एथलैक्टिस प्रशिक्षक टेकचन्द, फुटबाल प्रशिक्षक चरण सिंह,  एथलैटिक्स प्रशिक्षक अनिल कुमार, वालीबाल प्रशिक्षिका शर्मिला यादव, जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षक विनोद कुमार, टेबल टैनिस प्रशिक्षक प्रमोद कुमार, तलवारबाजी प्रशिक्षक राजपाल यादव, फुटबाल प्रशिक्षक संजीव, जूडो प्रशिक्षक अमनदीप, वुशू प्रशिक्षक सुनील खत्री, बॉक्सिंग प्रशिक्षिका रेनू, हॉकी प्रशिक्षिक अमनदीप, उपअधीक्षक मनजीत कुमार, पवन कुमार, बिजेन्द्र सिंह, मनीष कुमार भी मौजूद रहे।