वाहन पंजीकरण नंबर एचआर-55-एक्स-3932 में पीवीसी कॉपर वायर और कॉपर वाइंडिंग वायर की गुड्स एवं सर्विस टैक्स एक्ट 2017 की धारा 79 के तहत नीलामी मंगलवार, 29 नवंबर को प्रातः 11 बजे हरियाणा टूरिज्म पार्किंग-धारूहेड़ा रेवाड़ी में की जाएगी।
प्रोपर अधिकारी-जीएसटी एवं सहायक आबकारी व कराधान अधिकारी गुरुग्राम ने बताया कि जानकारी देते हुए बताया कि पीवीसी कॉपर वायर 136 नग व कॉपर वाइंडिंग वायर 540 केजी है। सफल बोलीदाता को प्राधिकरण द्वारा बोली के स्थल पर स्वीकृति का 25 प्रतिशत तथा शेष राशि 75 प्रतिशत 15 दिनों में जमा करवानी होगी। बोलीदाता को 20 हजार रुपए बतौर जमानत राशि बोली शुरू होने से पहले नकद आईडी सहित जमा करवाने होंगे जो रिफंडेबल होगी। बाकी शर्तें बोली शुरू होने से पहले मौके पर सुनाई जाएगी।