चावल व्यापारी से हथियार के बल पर लूट की कोशिश, शोर मचाने पर घायल कर बदमाश मौके से हुए फरार
रेवाड़ी में बेखौफ बदमाश आज शाम एक चावल व्यापारी की दूकान पर पहुंच गए और हथियार के बट से व्यापारी पर हमला कर लूट की कोशिश करने लगे । जैसे ही व्यापारी ने शोर मचाया तो लोग एकत्रित हुए और बदमाश मौके से फरार हो गए । पीड़ित व्यापारी के मुताबिक पहले दो लोग चावल का भाव पूछने के लिए आए, जिसके बाद में तीन लोग और आ गए , जिन्होंने लूट की कोशिश की । लेकिन व्यापारी ने विरोध किया और शोर मचाया तो बदमाश व्यापारी के सिर में हथियार की बट से वार करके फरार हो गए ।
बताया जा रहा है कि बदमाश कार में सवार होकर नई अनाज मंडी आए थे । और पांचों बदमाशों का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है । इस घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया और घायल व्यापारी दीपक कुमार को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया ।
इस घटना से व्यापारियों में रोष है जिन्होंने तुरंत बदमाशो की गिरफ्तारी की मांग की है ।
वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है ।