सीआईए रेवाड़ी व थाना कोसली पुलिस ने युवक पर फायरिंग करके जान से मारने का प्रयास करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 1 पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी जिले के कोसली के विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी सुखबीर उर्फ मोनू व भाकली रेलवे स्टेशन कोसली निवासी दीपक कुमार लखेरा के रूप में हुई है।
जाँचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता यशदेव पुत्र अशोक कुमार निवासी गाँव भाकली ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैं गत 25 अगस्त को अपने साथी अमन व अक्षय के साथ भूपेन्द्र के कार्यालय के सामने खड़े थे। तभी हिमांशु व दो अन्य लड़के मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए और हमारी तरफ देखते हुए निकल गए। इसके कुछ ही मिनटों बाद तीन और मोटरसाईकिल उसी तरफ से आई जिस पर दीपक निवासी अम्बोली, गोलू उर्फ सचिन निवासी भाकली, विक्की उर्फ डाकू निवासी साल्हावास, परवेश निवासी धनिया सवार होकर आए और हमारे पास से गाँव भाकली की तरफ निकल गए। थोडी देर बाद चारो मोटरसाईकिल वापिस आयी तथा हमारे पास रूकते ही
हिमांशु , दीपक, गोलू, परवेश, डाकू व अन्य 6-7 नोजवान लडके मोटरसाईकिल से उतरे। हिमांशु, दीपक, गोलू के हाथो मे पिस्टल थी। परवेश व डाकू के हाथो मे डण्डे थे। हिमाशु, दीपक व गोलू ने अपने हाथो मे लिए हुये पिस्टल से मुझे जान से मारने की नीयत से मेरी तरफ तान दी तथा तीनो मेरी तरफ गोली चलाते हुये भागे। मै जान बचाने के लिय दिवार फांदकर भागा तो मेरे पीछे हिमांशु भी दीवार कुदकर भागा। इसी दौरान एक गोली मेरे बाये हाथ की हथेली को छुते हुए निकल गयी। इसके बाद वे सभी वहाँ से भाग गए। हिमांशु व दिपक के साथ मेरी पहले से रंजिश चली आ रही है जिसकी वजह से मुझ पर जानलेवा हमला किया गया है।
पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान सीआईए रेवाड़ी व थाना कोसली पुलिस ने मामले में संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों सुखबीर उर्फ मोनू निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी कोसली व दीपक कुमार लखेरा निवासी भाकली रेलवे स्टेशन कोसली को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमाण्ड के दौरान आरोपियों के कब्जा से 1 पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं। इसके अलावा आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल हुई एक मोटरसाईकिल भी बरामद की है। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।