Home पुलिस बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर पर्स छीनकर ले जाने के मामले...

बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर पर्स छीनकर ले जाने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

73
0

बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर पर्स छीनकर ले जाने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर पर्स छीनकर ले जाने के मामले कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के कतोपुर के आदर्श नगर सुभाष बस्ती निवासी पवन हाल किरायेदार विकास नगर गली नं.1 रेवाड़ी के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता सुबेदार पृथ्वी सिंह पुत्र श्री नन्नीराम निवासी गोकलगढ ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गत 16 अगस्त को मै अपने घर से सैन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया रेवाड़ी मे अपनी पासबुक पुरी करवाने के लिए आ रहा था। जब मै नंदलाल अस्पताल से थोड़ा आगे पंहुचा तो मेरे सामने से तीन नौजवान लड़के आए और एक लड़के ने एकदम चाकु मेरी गर्दन की तरफ मारने की कोशिश की व दूसरे लड़के ने मेरे कमीज की उपरवाली जेब मे से मेरा पर्स जिसमे 600 रुपये, आधार कार्ड , वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र था छीन लिया व तीसरे लड़के ने कहा कि शोर मत करना वरना जान से मार देगे। इसके बाद तीनो लड़के मेरा पर्स छीनकर भाग गए।

पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान पुलिस ने मामले में  संलिप्त दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी पवन निवासी सुभाष बस्ती आदर्श नगर कतोपुर रेवाड़ी हाल किराएदार विकास नगर गली न. 1 रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।