Home पुलिस रेवाड़ी में सामुदायिक केन्द्र पर जबरन कब्ज़ा कर लगाया ताला,3 लोगों पर...

रेवाड़ी में सामुदायिक केन्द्र पर जबरन कब्ज़ा कर लगाया ताला,3 लोगों पर FIR

66
0

जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर-3 स्थित मोहल्ला संघी का बास (रविदास चौक) के पास डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से नगर परिषद ने लाखों रुपए खर्च करके सामुदायिक केन्द्र बनाया था. इस सामुदायिक केन्द्र को सामाजिक कार्यों के लिए लिए बनाया गया था. लेकिन इस सामुदायिक केन्द्र पर सन्नी, प्यारेलाल व बाबूलाल के अलावा कुछ अन्य लोगों ने जबरन कब्जा कर लोहे की चेन बांध कर ताला लगा दिया.

स्थानीय लोगों को जब सामुदायिक केन्द्र पर जबरन कब्जे की जानकारी मिली तो 21 जून को वार्ड के पार्षद शालू के नेतृत्व में उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को इस मामले में ज्ञापन सौंपा गया. नगर परिषद के अधिकारियों ने मौके पर जाकर देखा तो वहां ताला लगा मिला. जिसके बाद नगर परिषद के अधिकारियों ने सिटी थाना में शिकायत दी.

 

सिटी पुलिस ने नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता की शिकायत पर सन्नी, प्यारेलाल, बाबूलाल के खिलाफ धारा 448, 426 व PDPP ACT के तहत केस दर्ज कर लिया है.