सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडीप स्कीम तथा राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के जीवन यापन को सरल और सुलभ बनाने हेतु उनकी सुविधानुसार सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको) तथा जन सेवा केन्द्रों (सी.एस.सी) के माध्यम से दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु मुफ्त ऑनलाईन पंजीकरण कराना है।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार इस योजना के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजन को प्रथम चरण में पंजीकृत करते हुए दूसरे चरण में पंजीकृत की मापतोल की जायेगी। उन्होंने सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि यदि रेवाड़ी जिले में कोई दिव्यांगजन अथवा वरिष्ठ नागरिक जिसको सहायक उपकरण की आवश्यकता है, उसे उसके गांव या शहर के नजदीकी कॉमन सर्विस सैंटर पर पंजीकरण करवाने हेतु जानकारी दें। यह पंजीकरण बिल्कुल मुफ्त है।
पंजीकृत दिव्यांगजन को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए एल्मिको के विशेषज्ञ मापतोल एंव स्वास्थ्य जांच करते हुए विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जाने वाले शिविरों में बुलाकर उनकी सुविधानुसार सहायक उपकरण हेतु परिक्षण करके चयन करेंगे तथा चयनित लाभार्थियों को तीसरे चरण में वितरण शिविर में सहायक उपकरण उपलब्ध करवाये जायेगें।