रामपुर थाना के अंतर्गत भाडावास गाँव चौकी पुलिस ने सुनार के घर में घुसकर मारपीट करने तथा अर्टिफिशियल व चांदी के गहने चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान खरखड़ा भीमा निवासी राहुल व ढाणी ठेठरबाद निवासी केशव के रुप में हुई है।
जानकारी देते हुए जांचकर्ता एसआई विनोद कुमार ने बताया की भाडावास निवासी पुरुषोत्तम ने बताया की मैं घर पर अकेला रहता हूँ। मैंने अपने घर में ही सुनार की छोटी दुकान की हुई है। 28/29.10.2021 की रात को मैं अपने मकान के अंदर सो रहा था। समय करीब 1:00/1.30 बजे सुबह मेरे मकान में छत के रास्ते से 2-3 व्यक्ति आऐ। उस समय मैं सो रहा था, तो उन्होने मेरे साथ मारपीट की और मेरा मुंह चादर से ढक दिया था और मेरा सिर पकड़ कर दीवार में मार दिया जिससे मेरे सिर में चोट आई।
इस दौरान मेरे दुकान के काउंटर से चांदी व आर्टिफिशियल सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने पुरुषोत्तम की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की थी। शुक्रवार को पुलिस ने मामले में दो आरोपियों राहुल तथा केशव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है।