चुनाव आयोग के निर्देशानुसार डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने गुरूवार को विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचायत भवन स्थित स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीसी अशोक कुमार गर्ग ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस पर लगी सील, कैमरे आदि का बारीकी से अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी मशीनें स्ट्रांग रूम में सुरक्षित पाई गईं।
अवलोकन के उपरांत सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम को सील लगाकर बंद किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेयरहाउस खोलते समय निर्धारित प्रोटोकोल का ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समय-समय पर वेयरहाउस में लगे कैमरों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के द्वारा निर्धारित समयावधि उपरांत स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया जाता है।
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीडीपीओ एचपी बंसल, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज नरेन्द्र गुलिया, उप-तहसीलदार (चुनाव) अजय यादव सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि अशोक मुदगिल, किशोरी लाल भी उपस्थित रहे।