थाना बावल पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले आरोपी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान महेन्द्रगढ़ जिले के गाँव खातौली अहीर निवासी विकास उर्फ हन्तु के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि टांकडी निवासी उमेद यादव ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 12 जनवरी 2021 को मेरे घर के बाहर मेरी मोटरसाइकिल खड़ी थी। मैंने अगले दिन सुबह उठकर देखा तो मेरी मोटरसाइकिल अपनी जगह पर खड़ी नही मिली।
पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान थाना बावल पुलिस ने मामले में संलिप्त एक आरोपी को चोरी हुई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल किसी व्यक्ति से खरीदी थी। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।